top of page
ओशो के बारे में
"नमस्ते, मैं अय्यूब आनंद
आपका स्वागत करना मेरे लिए प्रसन्नता की बात है।"
ओशो रजनीश आज तक हुए रहस्यदर्शियो में अनूठे हैं l उन्होंने मुख्य रूप से तनाव ग्रस्त व्यक्तियों को ध्यान और मौन का स्वाद चखाकर यह एहसास कराया कि इस तनाव का सृजन मनुष्य स्वयं करता है l मेरा सौभाग्य है कि मैं ओशो जैसी महान चेतना के समकालीन रहा l जीवन के प्रत्येक रहस्य को ओशो ने अपने अमृत प्रवचनों से पूर्ण रूपेण खोल कर रख दिया है l इतिहास के संत पुरुषों और सूफियों के गूढ़ सूत्रों की व्याख्याएँ प्रासंगिक और नूतन प्रतीत होती है l शायद ही ऐसे संत और मनीषी हो, जिन पर ओशो के प्रवचन न हो l


Have Faith. Subscribe
Contact
bottom of page